Tendulkar की चापलूसी; Kohli हुए अनदेखे!




700 से ज़्यादा विकेट लिये हैं। 188 टेस्ट खेले हैं। इस बैट्समैन को नौ से ज़्यादा बार आउट किया है। फिर भी Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) को ये गेंदबाज़ अब तक का सबसे अच्छा बल्लेबाज़ मानता है। Virat Kohli (विराट कोहली) नहीं, Rohit Sharma (रोहित शर्मा) नहीं, Steve Smith (स्टीव स्मिथ) और Kane Williamson (केन विलियमसन) भी नहीं। James Anderson (जेम्स एंडरसन) अब तक के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ के रूप में Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)  को देखते हैं। मज़े की बात ये है कि अपने पूरे करियर में James Anderson (जेम्स एंडरसन)  ने Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)  को 350 गेंदे फेंकी हैं। इसमें से 260 गेंदे डॉट बॉल्स रही हैं। Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)  का औसत भी उनके ख़िलाफ़ साधारण सा है। 23,1 का। वन-डे क्रिकेट (One day Cricket) में भी Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)  कुछ ख़ास नहीं कर पाये James Anderson (जेम्स एंडरसन) के ख़िलाफ़। 194 गेंदों में सिर्फ़ 140 रन। 72 का स्ट्राइक रेट। ना टेस्ट में ना वन-डे क्रिकेट में Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)  आज तक James Anderson (जेम्स एंडरसन) के ख़िलाफ़ कोई भी छक्का मार पाये। फिर भी James Anderson (जेम्स एंडरसन) Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)  को सबसे अच्छा बल्लेबाज़ मानते हैं। ये वो James Anderson (जेम्स एंडरसन) हैं जिन्हें Brian Lara (ब्रायन लारा) क्रिकेट (cricket) के इतिहास का सबसे अच्छा तेज़ गेंदबाज़ मानते हैं। लोगों का ऐसा मानना है की James Anderson (जेम्स एंडरसन) ने जान बूझ कर Virat Kohli (विराट कोहली) का नाम नहीं लिया। हालाँकि Virat Kohli (विराट कोहली) का रिकॉर्ड James Anderson (जेम्स एंडरसन)  के ख़िलाफ़ Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) से बेहतर है। अगर Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) James Anderson (जेम्स एंडरसन)  पर नौ बार आउट हुए हैं, तो Virat Kohli (विराट कोहली)  सिर्फ़ सात बार आउट हुए हैं। छह बार Virat Kohli (विराट कोहली)  James Anderson (जेम्स एंडरसन) पर इंग्लैंड (England) में आउट हुए हैं जहां का वातावरण James Anderson (जेम्स एंडरसन) की मदद करता है। Virat Kohli (विराट कोहली) को औसत भी James Anderson (जेम्स एंडरसन)  के ख़िलाफ़ 43 का है। इंडिया (India) में तो ये औसत 100 पार है। अपने इंडिया (India) के आख़िरी दो दौरों पर, James Anderson (जेम्स एंडरसन)  Virat Kohli (विराट कोहली) को 2011 और 2016 में आउट तक ना कर पाए। आश्चर्य की बात ये है कि Virat Kohli (विराट कोहली) को मालूम है कि James Anderson (जेम्स एंडरसन)  उनको ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर छेड़कानी करने के लिए उकसायेंगे पर फिर भी Virat Kohli (विराट कोहली) James Anderson (जेम्स एंडरसन)  की गेंदों को छुए बग़ैर ना रह सके। दोनों के बीच में तू तू में में भी होती रही है। इंडिया (India) में एक बार James Anderson (जेम्स एंडरसन)  ने Virat Kohli (विराट कोहली) को कुछ बुरा भला कहा। इसके जवाब में Virat Kohli (विराट कोहली) ने उनसे कहा कि तुम मुझे गाली दे रहे हो? मुझे? ये तुम्हारा इंग्लैंड (England) नहीं है जहाँ कुछ कहोगे और कुछ नहीं होगा। फिर जब इस साल इंग्लैंड (England) की टीम इंडिया (Team India) खेलने आयी तो Virat Kohli (विराट कोहली) उस समय इंग्लैंड (England) में थे। उस समय Anushka Sharma (अनुष्का शर्मा) को दूसरी संतान मिलने वाली थी। James Anderson (जेम्स एंडरसन)  उस टेस्ट सीरीज में ये कहते पाए गए कि शर्म की बात है कि मुझे Virat Kohli (विराट कोहली) को गेंद करने का मौक़ा नहीं मिल रहा है। ख़ैर अब James Anderson (जेम्स एंडरसन) West Indies (वेस्टइंडीज़) के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट लार्डस में खेल रहे हैं। उन्होंने West Indies (वेस्टइंडीज़) के ख़िलाफ़ पहले दिन 10।4 ओवर किए और 26 रन देकर एक विकेट लिया। देखें कि James Anderson (जेम्स एंडरसन)  के खाते में 701 से ज़्यादा और कितने  विकेट उनको अपने आख़िरी टेस्ट में मिलते है।